आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल में मनाया गया होली उत्सव

आर्य महिला नागरमल मुरारका  मॉडल स्कूल में भव्य होली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने अनेकों होली गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग गुलाब की पंखुड़ियां से सराबोर कर दिया एक दूसरे को गुजिया खिलाया गया वहीं विद्यालय में ठंडई का वितरण किया गया। विद्यालय में शिक्षिकाएं शिक्षक और छात्राओं ने इस होली पर्व पर एक साथ मिलकर पर्व की खुशियां मनाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया काशी की परंपरा का निर्वहन किया गया। 

मैनेजर पूजा दीक्षित एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंजना दीक्षित ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और छात्र-छात्राओं तथा काशी वासियों से अनुरोध किया कि वह इस पर्व को  भाईचारे के साथ मनाए और किसी भी केमिकल रंगों का या गुलाल का प्रयोग ना करें हर्बल रंग हर्बल गुलाल गुलाब की पंखुड़ियां से ही होली खेले ताकि किसी को किसी प्रकार की क्षति न होने पावे । विद्यालय में इस वर्ष सभी छात्राओं ने मिलकर एक दूसरे को अबीर  गुलाल से सराबोर  कर दिया वहीं विद्यालय में पूरा होली उत्सव का माहौल रहा है सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post