काशी के गंगा घाट पर बनारसी मौज मस्ती के साथ होली गीतों की हुई प्रस्तुति

बाबा भोले की नगरी काशी रंग भरी एकादशी पर माता पार्वती के गौने के बाद होली के रंग में सराबोर हो गई है। जहां एक और होली के पर्व से संबंधित बाजार सजे हैं तो वही दूसरी ओर काशी के गंगा घाट होलियाना रंग में रंगे नजर आ रहे है । बुधवार को काशी का गंगा घाट होली के गीतों से गूंजता रहा । 

गीतकार कन्हैया दूबे के नेतृत्व में गायक अमलेश शुक्ला सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर होली के गीतों की प्रस्तुति की। और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । इन गीतों में जहां पारंपरिक होली के गीतों को अमलेश शुक्ला ने सुर दिया तो वही राजनीतिक तंज भी शामिल रहा। अपने आप में अनूठे बनारसी होलीयाना अंदाज को सभी ने खूब सराहा और गीतों को सुन सभी आनंदित हुए।


Post a Comment

Previous Post Next Post