समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों द्वारा शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में असहाय व लावारिस मरीज़ों को मिठाई, गुझिया, खजूर व अंगवस्त्र देकर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी होली का पर्व मनाया गया, कार्यक्रम की खास बात उसकी गंगा-जमुनी तहजीब व एकता रही, इस कार्यक्रम में हिन्दू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया, मुस्लिम समाज के लोग रोज़ा रहते हुए भी जिन मरीज़ों के साथ कोई अबीर व गुलाल खेलने वाला या उनका सुख-दुःख बांटने वाला कोई नही था उनके साथ उनको मिठाई, गुझिया, खजूर बाटते हुए अबीर-गुलाल भी लगाया।
समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी शुभम सेठ ने बताया कि पिछले 8 वर्षो से समाज सेवा कर रहे है और लगातार 8 वर्षो से होली इन्ही मरीज़ों के साथ मानते है ।समाजवादी पार्टी के नेता व राष्ट्रीय सचिव ज़ीशान अंसारी ने बताया कि हमलोग हर वर्ष ऐसे ही इन मरीज़ों के साथ होली मानते है, सिर्फ होली ही नही बल्कि दीवाली भी, हम रोज़ा रख के आज मरीज़ों के साथ होली का त्योहार मना रहा है। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पे दानिश, शानू खान, रितेश गुप्ता, राज गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अधिवक्ता अमरेंद्र पाण्डेय, विजय यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।