काशी में धूमधाम से मनी होली, लोगों ने एक दूसरे को रंगों से किया साराबोर

होली पर्व पर रंग खेलने से पूर्व गली मोहल्ला और सड़कों पर हर हर महादेव के के उद्घोष के साथ आकर्षक होलिका सजाकर दहन किया गया।  

हर हर महादेव की उद्घोष के साथ होलिका दहन किया गया लोगों ने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।  पूजा अर्चन कर पटाखों के बीच मिष्ठान बाट कर होलिका दहन किया गया। इसी कड़ी में काशी में अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसे देख लोग जय जय कार  के बीच होलिका में सम्मिलित हुए और देर रात तक इसका आनंद लेते थे।

वहीं चेतगंज में होलिका जलने से पूर्व नृत्य नाटिका संपन्न हुआ जिसे देर रात तक लोग देखते रहे।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन पर्व को बुराई पर हुई अच्छाई की जीत के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। 

पुराणों में होलिका दहन के सन्दर्भ में नारायण भक्त प्रह्लाद की कथा को वर्णित किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे अत्याचारी राजा हिरण्यकश्यपु ने पुत्र की हत्या के लिए षड्यंत्र रचा था, जो भगवान नारायण की कृपा से सफल नहीं हो पाया। 

वहीं दूसरे दिन शनिवार को सुबह से ही रंगों के पर्व होली की धूम रही। गली मोहल्ले होली है के शोर से गूंजते रहे। एक ओर जहां लोगों ने परिवार संग होली खेली तो वही दूसरी ओर काशी की सड़के भी गुलज़ार रही । और सभी ने एक दूसरे को रंगो से सराबोर कर जमकर होली खेली । 

चेतगंज व्यापार संगठन की ओर से चेतगंज में जमकर होली खेली गई। परम्परागत होली नृत्य आयोजन के कार्यक्रम संपन्न हुए। लोग होली गीतों पर झूमते रहे और रंगों के पर्व होली की गले मिल कर शुभकामनाएं दी। 

वहीं दशाश्वमेध घाट पर भी होली का उत्सव देखने लायक रहा। दशाश्वमेध घाट पर पर्यटकों ने गंगा आरती के बाद जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और होली की एक दूसरे को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post