खुशी की उड़ान संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ो लोगों ने किया रक्तदान, संस्था ने सभी को रक्तदान हेतु किया प्रेरित

कहते है यदि ईश्वर ने आपको योग्य बनाया है कि आप दूसरों की मदद कर सकते हैं तो जरूर करें, रक्तदान कर किसी को जीवन दान दे, क्योंकि हम देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर जाकर अपना खून तो नहीं बहा सकते, लेकिन समाज में रहकर भी लोगों की जान बचाने के लिए अपने खून का सही प्रयोग कर सकते है।  इसी उद्देश्य और मुहिम को आगे बढ़ाते हुए "खुशी की उड़ान संस्था" ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में NIFFA के साथ मिलकर विश्वनाथ मंदिर BHU में रक्तदान शिविर का आयोजन कर बीएचयू ब्लड बैंक के साथ रक्तवीरों की सहायता से एनीमिया और थैलेसीमिया पीड़ितों के जीवन को संरक्षित करने का कार्य किया। शिविर में युवाओं, नौजवानों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्र किया गया।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र और उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के निदेशक रामप्रकाश दुबे व विशिष्ट अतिथि BHU के चीफ प्रॉक्टर SP सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ  मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामप्रकाश दुबे द्वारा महामना जी की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देकर किया गया। डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि ये दानवीरों की धरती है और रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नही है इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में परोपकार और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देता है।उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर करने की अपील की। वहीं रामप्रकाश दुबे ने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके रक्त की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद को जीवन और उनके परिवारजनों को अपार खुशियां दे सकती है, इससे समाज में जागरुकता और मानवता को नयी दिशा मिलती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने समाज से यह अनुरोध भी किया कि यदि आप स्वस्थ हैं तो रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका निभाए ।

कार्यक्रम में खुशी कि उड़ान कि टीम से रीतिक कुमार, विकास गुप्ता,सुदीक्षा दुबे, प्रियंका गुप्ता, सुधीर मिश्र, शेषधर चौबे,  देवेश सिंह, विशाल कुमार,आदित्य जायसवाल, चितेश्वर सेठ, अभिषेक दुबे,देवश्री, हिमांशु गुप्ता, रामकृष्ण पाण्डेय, अभिषेक श्रीवात्व,शंकर बोस, श्रीकांत पाण्डेय, ज्योति शर्मा, इत्यादि सम्मिलित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post