स्नेह मिलन समारोह में जनपद के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने की शिरकत

अपनी सांस्कृतिक विरासत व पूर्वजों के सम्मान में सामाजिक समरसता तथा सौहार्द का अनुपम पर्व होली के पावन अवसर पर डॉ हरेंद्र राय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह' आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश शिक्षा आयोग के सदस्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि सामाजिक समरसता उसे और समृद्ध करने का सबसे बड़ा पर्व हमारी भारतीय परंपरा में कोई नहीं है और यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है यह हमारे पूर्वजों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित है और इसका मात्र एक उद्देश्य है।

सर्व समाज एक एकजुट हो और जो लोकगीत है होली चैता इसका आनंद ले । इस जनपद के सभी प्रधानाचार्य शिक्षक यहां आस-पास कॉलोनी के रहने वाले सभी नागरिक स्नेह होली मिलन समारोह में उपस्थित है। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव नीलकंठ तिवारी उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल सभी लोग यहां उपस्थित है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post