साइबर फ्रॉड करने वाला अंतर्राज्यीय सरगना अपने साथियों संग हुआ गिरफ्तार

Asian Paints की Dealership दिलाने के नाम पर लगभग 12 लाख रूपये का साइबर फ्राड करने वाला अन्तर्राज्यीय सरगना अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ तथा उनके कब्जे से मोबाइल, लेपटाप, नकदी आदि बरामद हुए। आवेदक सिद्धार्थ सिंह निवासी सिद्धगिरीबाग़ सिगरा द्वारा थाना हाजा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि एशियन पेन्टस लिमिटेड की डीलरशिप देने के नाम एशियन पेन्ट्स लिमिटेड का डारेक्टर के रूप में प्रार्थी के हक में कूटरचित व फर्जी एशियन पेन्ट्स लिमिटेड का फर्जी कन्फर्मेशन लेटर देकर धोखे से कुल 11,14,539/- रूपये का साइबर धोखाधड़ी कर लिया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना हुई।

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी एवं प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्ररेट वाराणसी व विजय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के नेतृत्व मे दो टीमों का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग- अलग पटना, बिहार शरीफ, नालंदा आदि विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग टीम द्वारा खोजबीन किया गया और काफी प्रयास के बाद 03 शातिर साइबर अपराधियों को नालंदा बिहार से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मोबाइल, लेपटाप आदि तथा 10240/- रूपया नकद बरामद किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post