भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की मनाई गई 109वीं जयंती, अकीदत के साथ लोगों ने उनकी कब्र पर चढ़ाए फूल

दरगाह फरमान सिगरा पर बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन की तरफ से भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब की 109  जयंती उनके कब्र मकबरा पर मनाया गया।  कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद जादूगर ने बताया आज ही के दिन 21 मार्च 1916 में बिहार के डुमरांव में साधारण से परिवार में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने जन्म लिया उन्होंने कहा जब उनका इंतकाल हुआ था।

उस वक्त की मौजूदा सरकार ने यह आश्वासन दिया कि उनके  नाम से संगीत अकाडमी खोला जाएगा जो आज भी पूरा नहीं हुआ मैं काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता हूं कि इस वादे को आप लोग पूरा करें । बनारस के कैंट स्टेशन पर उनकी एक भव्य प्रतिमा लगाई जाए । वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बेटे शांतनु राय ने अपने पिता की तरफ से फूल चढ़ाए।  इस अवसर पर मुर्तुजा अब्बास शम्सी जरीना अब्बास रिजवी प्रमोद वर्मा फरमान हैदर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post