लक्ष्मी कुंड स्थित श्री खाटू श्याम जी मन्दिर में रंग भरी एकादशी परलक्ष्मी कुंड स्थित श्री खाटू श्याम जी मन्दिर में रंग भरी एकादशी पर बाबा श्याम जी का विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से श्रृंगार किया गया। और भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें भजन गायको ने बाबा श्याम की महिमा का बखान करते हुए सुमथुर भजनों की प्रस्तुति कर मंदिर परिसर को श्याम मय बना दिया ।
बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने कतार लगाकर बाबा श्याम जी को फूल व अबीर के साथ मिष्ठान चढ़ाया। इस दौरान प्रमुख रूप से दीपक बजाज अजय खेमका सहित श्याम मण्डल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।