कैंट जीआरपी टीम ने 191 मोबाइल किए बरामद, मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

वाराणसी कैंट राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन एवं ट्रेनों में से गुमशुदा एवं चोरी के 191मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों को होली के पहले मोबाइल मिलने से काफी खुशी देखी गई। ये मोबाइल गोवा, यूपी एवं बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों के थे। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपया से ऊपर है।

वाराणसी कैंट के राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा एक साल से गुम या चोरी के 191 मोबाइल फोन बरामद किया है। जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह की टीम ने चोरी एवं गुमशुदगी के दर्ज मामलों में 191 मोबाइल फोन बरामद किया है। जिनको कोर्ट के आदेश के बाद आज वितरण किया गया है। यह मोबाइल कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म एवं ट्रेनों से चोरी एवं गुमशुदगी के है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपया के ऊपर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post