भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज की मनाई गई पुण्यतिथि

नयी सड़क स्थित गीता मंदिर गेट पर भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में छत्रपति संभाजी महाराज की 336 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संभाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।सभा में संभाजी के जीवन काल के बारे में चर्चा करते हुए व हिंदवी स्वराज्य के स्थापना के लिए अपने सर्वस्व न्यौछावर कर अपने प्राणों की आहुति दे कर भी अपने विचार को जीवित रखना व अपार कष्ट,को सहते हुए सनातन धर्म के लिए बलिदान देने वाले अद्भुत क्षमता के धनी योद्धा थे। 

कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल, संचालन ओम प्रकाश यादव बाबू को धन्यवाद आदित्य गोयंका धीरेन्द्र शर्मा,ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सोहनलाल आर्य सीता साहू सिद्धनाथ गौड़, अखिल वर्मा सोनू शर्मा निर्मल मिश्रा आदि उपस्थित थे


Post a Comment

Previous Post Next Post