नगर में होली पर्व को देखते हुए रंग पिचकारी अबीर गुलाल की दुकानें सज गई है। तरह-तरह के रंगीन मुखौटा टोपी लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हैं। विभिन्न प्रकार के रंगों से बाजार पट गए हैं खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग होली पर्व मनाने के लिए तरह-तरह के समानों की खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदारों ने बताया की₹10 से लेकर हजारों रुपए तक के पिचकारी बाजार में उपलब्ध है एक से एक रंगीन टोपी मुखौटा भी बाजार में उपलब्ध है जो खूब बिक रही है।स्प्रे एवं हर्बल रंग मार्केट में खूब बिक रहे है व्यापारी सतीश कसेरा ने बताया कि इस वर्ष एक से बढ़ कर एक पिचकारी टोपी मुखौटा स्प्रे,रंग गुब्बारा आदि उपलब्ध है। जो लोगो को खूब पसंद आ रहे है। पर्व की खुशियां मनाने के लिए लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।