वाराणसी में रंगभरी एकादशी के अवसर पर माता पार्वती के गौने की रस्में संपन्न हुईं। इस अवसर पर टेड़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर विशेष अनुष्ठान किया गया ।
भोलेनाथ की प्रतिमा के साथ माता पार्वती की प्रतिमा भी रजत पालकी में विराजमान की गईं। इसके बाद, माता पार्वती की प्रतिमा को शंकराचार्य चौक पर स्थापित किया गया, जहां लोकाचार और आरती की गई ।इस अवसर पर काशी के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। लोगों ने माता पार्वती की प्रतिमा को फूलों और हल्दी से सजाया और उनकी आरती की ।रंगभरी एकादशी के अवसर पर काशी में विशेष अनुष्ठान और उत्सव आयोजित किए जाते हैं। यह अवसर भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम और एकता का प्रतीक है ।