नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं दाखिले के लिए छात्रों को जरूरी शर्त को पूरा करना होगा।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी जो भारत के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक होगी।सभी MBBS पाठ्यक्रम के छात्रों को दाखिले के लिए इंटर्नशिप की शर्तों को पूरा करना होगा। छात्रों को पाठ्यक्रम के बाद अपनी इंटर्नशिप पूरा करना होगा। बिना इंटर्नशिप पूरा किए NEET PG परीक्षा के लिए छात्रों को योग्य नहीं माना जाएगा। सभी एनईईटी पीजी उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।