नमामि गंगे विचार मंच द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम की विजय की हुई कामना

रविवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर टीम ने गंगा किनारे भारतीय क्रिकेट टीम के विजय की कामना की।मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में गंगातट पर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा थामे खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ भारत माता की जयजयकार की गूंज हुई।मां गंगा की आरती उतारी गयी। श्री काशीविश्वनाथाष्टकं के उच्चारण के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।

भारतीय खिलाड़ियों का हाथों से स्केच तैयार कर वंश भी कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में शामिल उत्साही युवाओं ने बैट-बॉल और स्टंप लिए खूब जोश भरा। शिवम ने कहा कि फाइनल मैच में जीत के लिए हम सभी उत्साहित हैं।आज भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा हो।इस निमित्त बाबा विश्वनाथ की कृपा आवश्यक हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post