वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी के नेतृत्व में मासिक सामूहिक बैठक एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें भेलूपुर थाने की कांस्टेबल दीपिका चौधरी एडवोकेट सौम्या चौधरी, अंजलि की उपस्थिति रही। वाराणसी महिला व्यापार मंडल की सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया व केक काटकर महिला दिवस मनाया गया।
जिसमें महिला अध्यक्ष द्वारा माला दुपट्टा उपहार दिया गया एवं महिला व्यापार मंडल की सभी शाखाओं की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें होने वाले होली मिलन समारोह के बारे में सभी से चर्चा हुई वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने नारी सम्मान के विषय पर चर्चा की। इस दौरान वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी की शाखा युवा व्यापार मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष आर के सिंह को बनाया गया छीत्तूपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव सोनकर को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में ममता गुप्ता नाजिया बेगम अनुराधा रेखा सोनकर शबाना बानो इशिता सिंह दशासुमेध व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि शंकर पांडे महामंत्री शिव शंकर पांडे मीडिया प्रभारी राजू सोनी बृजपाल अग्रहरि हमराज साबरी अभिषेक गुप्ता फरमान सिद्दीकी समीर खान साकिब खान नदीम हैदर अली साकिब सिद्दीकी जुबेर आलम वारिस अहमद मोहम्मद सेफ साजिद रुस्तम शिवा सोनकर राज साहू एमडी रुस्तम तौफीक अहमद आदि लोगों उपस्थित रहे।