भैसासुर घाट पर होली मिलन एवं होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन होगा आयोजित

सामाजिक संस्था "नमो गोवर्द्धन मार्निंग वाक टीम" के तत्वावधान में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी काशी की मौज मस्ती, अल्हड़पन व जिन्दादिली को जिन्दा रखने के उद्देश्य से हास्य व्यंग के शिखर पुरुष प्रख्यात कवि व रचनाकार रहे आचार्य पं० धर्मशील चतुर्वेदी व प्रख्यात हास्य कवि चकाचक बनारसी स्मृति होली मिलन समारोह एवं विश्व प्रसिद्ध अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन का भव्य व दिव्य आयोजन १४ मार्च को सायं ६ बजे से भैसासुर घाट पर आयोजित किया गया है।

उपरोक्त जानकारी पराड़कर स्मृति भवन में समिति के संरक्षक आचार्य पं० राजेन्द्र त्रिवेदी व समिति के अध्यक्ष अभय स्वाभिमानी एवं समिति के महामंत्री आनन्द राय एडवोकेट ने दी उन्होंने बताया कि होली के दिन काशी में दशको से चली आ रही हास्य कवि सम्मेलन की परम्परा जो दशाश्वमेध के डेढ़सीपुल से प्रारम्भ होकर अस्सी फिर २५ वर्षों तक टाऊनहाल मैदान में अब विगत वर्ष से भैसासुर घाट पर होली मिलन समारोह एवं अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन का भव्य व दिव्य आयोजन आयोजित किया गया है। अपने ढंग के अनोखे व निराले कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग के माने जाने कवि व रचनाकार होलियाने अन्दाज़ में होली के अवसर पर विशिष्ट प्रकार की रचनाओं का रसास्वादन काशीवासियों को करायेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post