ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन पराड़कर भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर महारानी अहिल्याबाई होलकर, झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजनन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
कार्यक्रम की आयोजक सरिता ने बताया की महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमने यह आयोजन रखा है जिससे महिलाओं बेटियों की पहचान को लोगों के बीच लाया जा सके । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकुल वर्मा सुनीता सोनी नेहा प्रेम वर्मा सहित बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित थी।