अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा चयनित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह मनाया गया। नवनिर्वाचित महानगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को अभिनन्दन व सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर ने सुशील गुप्ता को अध्यक्ष पद,श्याम सेठ को महामंत्री वल्लभअग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद हेतु शपथ ग्रहण कराया। इसी के साथ उपाध्यक्ष पद, मंत्री पद, संयुक्त मंत्री पद, प्रचार मंत्री, विधिक सलाहकार मीडिया प्रभारी आदि पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता अरुण जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चहनियाँ ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्षित गुप्ता, निदेशक कैण्ट रेलवे स्टेशन रहे।उपस्थित सभी अतिथियों ने वैश्य एकता पर बल दिया और बताया कि निकट ही महाकुम्भ का आयोजन प्रधानमंत्री एवं वाराणसी सांसद नरेन्द्र मोदी ने किया था, जिसमें 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। पूरे देश-विदेश से पधारे श्रद्धालुओं में वैश्य समाज की भागीदारी 30 प्रतिशत रही है, अतः वैश्य समाज में एकता होनी ही चाहिए। संस्थापक मण्डल में आर.के. चौधरी, वीरेन्द्र सैनी, राम नरायण कसेरा, डॉ. एस.के. गुप्ता, श्री अशोक जी सर्राफ संरक्षकगण मंचासीन रहे।