कबीर रोड व्यापार मंडल का होली मिलन एवं दायित्व बोध समारोह हुआ संपन्न

कबीर रोड व्यापार मण्डल वाराणसी के द्वारा संस्था का होली मिलन एवं दायित्व बोध समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र तथा वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी के साथ ही वाराणसी के सभी प्रमुख व्यापारी नेताओं की उपस्थिति में कबीर रोड व्यापार मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश पाण्डेय तथा महामंत्री अनुभव जायसवाल सहित सभी पदाधिकारीयों को बधाई के साथ शुभकामनाएँ दी। राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र ने कहा कि काशी में होली का अलग ही महत्व है। यहा के व्यापारी सभी त्योहार बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ मनाते है और होली तो बाबा की नगरी में व्यापारी ही नहीं प्रत्येक काशीवासी मस्ती में आत्मीयता के साथ मनाता है । महापौर अशोक तिवार ने उपस्थित सभी व्यापारियों को होली की बधाई देते हुए उनके व्यापारिक समस्याओं के समधान के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

उपस्थित व्यापारी नेताओं ने सभी को होली की शुभकामनायें देते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि आप सभी अपनी पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी से व्यापारी हित, सामाजिक हित और व्यापार मण्डल की मजबूती तथा स्थायित्व के लिये कार्य करने का संकल्प लें। समारोह की संचालन कीर्ति प्रकाश पान्डेय ने स्वागत अनुभव जायसवाल ने तथा सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद सनी जौहर ने किया।समारोह में प्रमुख व्यापारी नेता राकेश जैन, प्रेम मिश्रा, अजित सिंह बग्गा, राज कुमार शर्मा, अशोक जायसवाल, प्रमोद अग्रहरी, सनी जौहर, अंजनी मिश्रा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, डा० अजय चौरसिया, शिव प्रकाश जी के साथ ही डा. एस. एस. गागुली, ज्ञान प्रकाश शास्त्री, दिलीप नारायण आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शरद श्रीवास्तव, सोहन लाल चौरसिया, विजय प्रकाश सिंह, नन्दलाल विश्वकर्मा, विष्णु अग्रवाल, गोविन्द केशरी, अजय जायसवाल, संजय साहू, शोम नाथ जायसवाल, सोमिल बजाज, राम बाबू, गुप्ता, एसके सिंह, सुभाष अग्रहरी, दिपक वैश्य, रवि सेठ, हितेष जायसवाल, कौशल जालान, अजय यादव सन्तोष कुमार उपाध्याय, आदि का सराहनीय योगदान रहा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post