काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी भवन के रामचंद्र शुक्ल सभागार में विश्व हिंदी शोध संवर्धन अकादमी कविताअंबारी एवं हिंदी विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आधुनिक हिंदी कविता में राष्ट्रीय चेतना विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान हीरालाल मिश्र मधुकर द्वारा संपादित नई सदी के स्तर का चौथा भाग का लोकार्पण किया गया और इसी के साथ समवेद काव्य संग्रह तथा ऐतिहासिक उपन्यास कोटा रानी का लोकार्पण तथा सम्मान समारोह रखा गया ।इसी के साथ यहां तीन महान विभूतियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 21हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया जिसमें डॉ पी आर सिन्हा, डॉ प्रोफेसर अर्जुन चौहान,और श्रीनारायण खेमखा के नाम शामिल रहे,आज के इस दोनों लोकार्पण में हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वशिष्ठ अनुप उस्थित रहे ।