स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल गड्याघाट का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह विद्यालय में मौजूद भारी संख्या में अभिभावकों, छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकगणों के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रेरणा स्रोत स्वामी हरसेवानन्द जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2024 25 के परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष का परीक्षाफल 98.3 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तुलना में 0.1 प्रतिशत अधिक रहा। विद्यालय की गृह परीक्षा में शामिल 75.5 विद्यार्थियों ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
परीक्षाफल को चार वर्गों में देखने पर सीनियर सेकेण्डरी संवर्ग में विज्ञान संवर्ग में लकी पटेल (79.24) ने तथा वाणिज्य वर्ग में शुभांगी यादव (83.65) ने अपना परचम लहराया। निचले संवर्ग में इशान्त राज ने 99.07 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने उक्त प्रतिभावान छात्रों के अलावा प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रबन्धक प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता, इसमें दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत एवं लगन की जरूरत होती है। हर दो मिनट की उपलब्धि के पीछे घंटों की मेहनत होती है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राएं अंक न देखें अपितु अपनी योग्यता पर ध्यान दें। कुछ नया सीखने का प्रयास करें, कठिन परिश्रम करें, दृढ़ निश्चयी हो। सफलता अपने आप कदम चूमेगी।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर सिंह ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पाठ्यचर्या क्रिया कलाप की संक्षिप्त रूप रेखा उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। उक्त अवसर पर विद्यालय समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही।