समाजवादी पार्टी महनगर् वाराणसी के द्वारा कैंप कार्यालय भेलुपुर मे समाजवाद के जनक एवं महान समाजवादी चिंतक लेखक राम मनोहर लोहिया जी की जयंती मानाई गई इस अवसर पर महानगर एवं तीनो विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने की संचालन्र योगेंदर यादव ने किया धन्यवाद मीडिया प्रभारी राम जी यादव ने किया इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से पुर्व मंत्री बहादुर यादव पूजा यादव ओपी सिंह दिलशाद अहमद अनिल पटेल अज़हर सिद्दिकि आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।