गंगा निर्मलता के लिए नित्य प्रति प्रेरित करती नमामि गंगे टीम ने मंगलवार को सिंधिया घाट पर महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय टीम का हौसला बुलंद किया। भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर , क्रिकेट बैट-बाल इत्यादि लेकर राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे और बटुकों ने आमजन के साथ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया । श्री हनुमान चालीसा के पाठ, भारत माता की जय, के गगन भेदी उद्घोष से सिंधिया घाट का परिसर गूंज उठा । नमामि गंगे के सदस्यों के साथ आमजन ने मिलकर टीम भारत के लिए प्रार्थना की । सभी के साथ मां गंगा की स्वच्छता का भी संकल्प लिया।
राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है । क्रिकेट भारतीयों का प्रिय खेल है । 140 करोड़ भारतीयों की आशा और निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर है । भारतीय क्रिकेट टीम विजेता हो देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद की कामना है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के बटुक, क्रिकेट प्रेमी नागरिक शामिल रहे।
इसी कड़ी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी रहा। दैत्र वीर बाबा मंदिर के समक्ष लोगों ने पूजन पाठ की और सामूहिक रूप से हवन कर विजय कामना की आहुति दे भारत की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया लोगों ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा विराट कोहली और कुलदीप यादव से ज्यादा उम्मीदें हैं भारत की जीत की कामना के साथ उन्होंने हवन पूजन किया है।