अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व युवा फाउंडेशन द्वार चलाये जा रहे साप्ताहिक सुरक्षा पखवाड़े का आज चौथा दिन लहुराबीर पुलिस चौकी के पास अयोजित किया गया जिसमें आस-पास के दुकानदार ठेला पटरी के लोगों को जागरूक किया गया और उनसे महिला सुरक्षा और बच्चियों भविष्य को लेकर बात की गई।
जब भी एक बच्ची स्कूल जाती है जब भी एक बहन घर से बाहर निकलती है एक पिता होने के नाते एक भाई होने के नाते उनके अंदर भी सताता है कि मेरी बच्ची सुरक्षित तो है आज यह माहौल हो गया है समाज का जिसमें कहीं न कहीं अस्मिता एक बहुत बड़ा कारण है किस तरीके से समाज में अश्लीलता फैल रही है उसे देख कुछ लोग अपनी मानसिक स्थिति खो देते हैं और एक छोटी सी मासूम बच्ची से लेकर 80 साल के बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ते हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने उपस्थित लोगों को महिला सुरक्षा का संकल्प दिलाया और इस कार्यक्रम का आज नेतृत्व किया।*सीमा चौधरी* ने बताया कि पुलिस प्रशासन हर घर के बाहर सिपाही नहीं लगा सकती लेकिन एक पिता एक भाई अपने घर और अपने आसपास के लोगों के लिए एक सिपाही बन सकता है वही सिपाही सबको बनना होगा।इस कार्यक्रम में विधि सलाहकार विकास श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष विकास मौर्य जिला सचिव सलीम जावेद, आफताब, विशाल सिंह, महताब, पिंटू शर्मा, तुफ़ैल,सुशील विश्वकर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।