पौष पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चले 45 दिनों तक महाकुंभ का महापर्व भले ही बीत चुका हो,लेकिन संगम के जल से स्नान करने का जज्बा अब भी श्रद्धालुओं में देखने को मिल रहा है। ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश में बाद महाकुंभ से लाया गया गंगाजल आज पुलिस लाइन में प्रसाद स्वरूप वितरण किया जा रहा है। संगम का अमृत जल उन श्रद्धालुओं के लिए है जो महाकुंभ में नहीं जा सके थे।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर द्वारा गंगाजल को बोतलों में बन्द कर के वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया! पुलिस लाइन में इस आयोजन की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालु गंगा जी से जुड़े अपने आस्था को और भी सशक्त रूप से महसूस कर सकें।