एस०टी०एफ० वाराणसी व थाना रोहनिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुल 05.400 कि0ग्रा0 अवैध चरस ) के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर रामबाबू को गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड रु० बताई जा रही है। "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एस०टी०एफ० वाराणसी व थाना रोहनिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामबाबू निवासी जैतपुरा जनपद वाराणसी को मोहनसराय अण्डर पास थाना रोहनिया वाराणसी से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त रामबाबू ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं चौक निवासी एक युवक का पुराना दोस्त हूँ। इनका दूसरा भाई मुझे 20 हजार रुपये का लालच देकर अपने साथ दिनांक-22.02.2025 को वाराणसी बनारस स्टेशन से रात्रि 10.00 बजे ट्रेन द्वारा दिल्ली ले गया और दिल्ली से हम तीनों मनाली, हिमाचल प्रदेश गये और वहाँ होटल में रुके और ऊधर से दिनांक-27.02.2025 को दोनों भाई मुझे मनाली से बस पर बैठा दिये, फिर दिल्ली से बस द्वारा यहाँ आकर उतरा ही था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
बता दे कि 28.01.2025 को थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर में उपरोक्त गैंग के दो सक्रिय सदस्य को 5.628 किग्रा चरस के साथ पकड़ा गया था।