काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आठ बार के नेट क्वालीफाई शिवम सोनकर का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के नेता अजय राय ने शिवम सोनकर से मुलाकात किया वही आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शिवम सोनकर से मुलाकात किया और बताया कि भारतीय जनता पार्टी इसी तरीके से गरीब समाज के लोगों के होनहार बच्चों का शोषण करती है और पूरे देश में गरीबों के आरक्षण को छीन कर के अपने लोगों को वह पोस्ट सौंपने का काम कर रहे है|
जो हमारा होनहार बालक है वह मेरिट में होते हुए भी साजिश के तहत यह लोग उसकी नियुक्ति नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा मैं आवाहन करता हूं सभी गरीब साथियों को कि वह एकजुट हो सभी सामने आए और अपने बच्चों की हक की लड़ाई के लिए लड़े और नहीं लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी इसी तरह उनको समाप्त कर देगी और उनके सारे अधिकार छीन लेगी ।
इसी कड़ी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में हुई चूक के बाद पिछले 9 दिनों से धरना दे रहे छात्र शिवम सोनकर का समर्थन करने सपा विधायक रागिनी सोनकर के साथ करीब 250 लोगों ने कुलपति आवास के बाहर कैंडल जलाकर समर्थन किया|
कहा कि देश के उच्च सदन से लेकर सड़क तक हम संघर्ष करेंगे. धरना में शामिल तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज कोई राजनैतिक धरना नहीं बल्कि भविष्य में शिक्षा को अहमियत देने वाले लोग इकठ्ठा हुए है. इस दौरान लोगों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारबाजी की, साथ ही केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को हस्तक्षेप कर शिवम को न्याय देने की मांग की।