बुधवार को शिवसेनिको के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा। शिव सैनिकों ने कहा कि शहर में बहुत सारे ऐसे स्थान है जहां पर स्कूल कॉलेज और मंदिर के आसपास मदिरा की दुकानें हैं। ऐसे में वहां से गुजरने वाली महिलाओं और छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हम यह नहीं चाहते हैं कि राजस्व का हनन हो लेकिन राजस्व विभाग को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्कूल कॉलेज और मंदिरों के आसपास मदिरा की दुकान ना हो इससे पूर्व भी हमने इस मामले को लेकर अवगत कराया था और आज हमारे प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है उनके द्वारा हमें आश्वासन मिला है लेकिन यदि कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी शिव सैनिक उन सभी मदिरा की दुकानों के पास उग्र आंदोलन करने को बातें होंगे जो की स्कूल कॉलेज और मंदिर के आसपास स्थापित है।