महिला हिंसा रोकने के उद्देश्य से श्याम चौरसिया ने बनाया हाईटेक एआई ब्रा

दुनियाँ भर में माहिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने के लिए वाराणसी के इन्नोवेटर श्याम चौरसिया,ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक हाई टेक AI अंडर गारमेंट  ब्रा बनाया है ये AI ब्रा 112 पुलिस को कॉल करने के साथ लाइव लोकेशन ट्रेक कर सकता है । साथ में हजारों किलोमीटर दुर ऑडिओ रिकॉर्डिंग डेटा सेव करने की सुविधा के साथ AI वीमेन सेफ्टी ब्रा में नैने गन साथ में एक धारदार चाकू भी छुपा है l 

जो महिलाओं पर बुरी नजर रखने वाले दरिंदो सें सुरक्षा करने में महिला की मदद करेगा । साधारण सा दिखने वाला ये AI ब्रा कई घातक हथियारों सें लैस है । इसमें ना केवल नैनो चाकू है बल्कि एक छोटा गन भी हैं जो मुसीबतों में सुरक्षा की दृष्टी सें लड़कियों की आत्मरक्षा करने में मदद करेगा l AI ब्रा में 4,सें 5 नंबर सेट कर सकतें है l मुसीबत में एक बटन के प्रेस करते हीं लोकेशन के साथ  सभी इमरजेंसी नंबर पर काल चला जाता है l इसके साथ हीं ब्रा में लगे माइक की मदद सें हजारों किलोमीटर दुर ऑडिओ डेटा को सेव किया जा सकता है l


Post a Comment

Previous Post Next Post