8000 सभासदों वाली श्री काशी अग्रवाल समाज का त्रैवार्षिक निर्वाचन का मतदान 30 मार्च को एवं मतगणना 31.03.2025 को 08 बजे से प्रारम्भ होकर निर्णय आने तक श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कॉलेज, टाउनहॉल में सम्पन्न होगी।श्री काशी अग्रवाल समाज के इस चुनाव में कुल 55 पदाधिकारी विभिन्न पदों के लिये चुने जायेगें।
मतदान प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक होगा। इस चुनाव में श्री काशी अग्रवाल समाज के कुल लगभग 8000 सदस्य मतदान करेगें। चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में यह बताया कि 55 पदों के लिए जबकि 111 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। कुल 22 पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी परिषद के लिए 33 लोग चुने जायेगें।
Tags
Trending