उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो युवकों को प्रेम प्रसंग के चलते बंधक बनाकर पीटा गया । आरोप है कि दोनों युवकों का गांव की एक लड़की से अफेयर था, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लग गई। इसके बाद परिजनों ने लड़की के बहाने युवकों को बुलाया और फिर बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों युवक चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अभी पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।