प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और उनके नेतृत्व में 'नए भारत की नई खादी' को सशक्त करने के उद्देश्य से वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल गिरिजा देवी ऑडिटोरियम में मंगलवार को ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज कुमार ने 690 प्रशिक्षित कारीगरों को 870 उपकरण और टूलकिट्स वितरित किए।
वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने मंडलीय कार्यालय वाराणसी को प्रयागराज में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए बधाई दी कारीगरों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी अब वैश्विक ब्रांड बन चुकी है। 'नए भारत की नई खादी' केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामोद्योग विकास योजना प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बना रही है।
कार्यक्रम में खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि ग्रामोद्योग विकास योजना के लाभार्थी खादी कार्यकर्ता समेत उत्तर प्रदेश सरकार और केवीआईसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।