संसद में एक सांसद द्वारा भारत के महान राजपूत योद्धा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने के खिलाफ विशाल भारत संस्थान ने मोर्चा खोल दिया है। सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने राणा संग्राम सिंह को भारत का स्वाभिमान बताते हुए राणा सांगा सम्मान मार्च सुभाष भवन से मुंशी प्रेमचन्द स्मृति द्वार लमही तक निकाला।विशाल भारत संस्थान के शोध विभाग ने राणा सांगा के इतिहास का सच जारी किया ।
इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के कार्यकर्त्ताओं ने तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। बाबर और बचे हुए जिहादी समर्थकों का पुतला फूंककर यह चेतावनी दी गई कि हिन्दुस्तान में राणा के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। आक्रोशित सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने बाबर का पुतला फूंका। डॉ० राजीव श्रीगुरुजी एवं मो० शहाबुद्दीन ने संयुक्त रूप से पुतले में आग लगाई।इस अवसर पर संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी, मो० शहाबुद्दीन, सत्यम राय, अमित राजभर, अश्वनी आदि लोग मौजूद रहे।