वाराणसी, महिला क ल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना विशेष प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग प्रशिक्षुओं के मानसिक विकास और उनकी क्षमताओं के आकलन हेतु IQ टेस्ट का आयोजन किया गया। यह परीक्षण वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. अजय तिवारी व उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें कुल 9 दिव्यांग प्रशिक्षुओं का परीक्षण किया गया।
डॉ. अजय तिवारी और उनकी टीम ने प्रशिक्षुओं के बौद्धिक स्तर, संज्ञानात्मक क्षमता और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जांच की। यह परीक्षण प्रशिक्षुओं की विशेष क्षमताओं को समझने और उनके लिए प्रभावी प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने में सहायक होगा।
इस अवसर पर चेतना केंद्र की इंचार्ज श्रीमती अंजू गुप्ता ने डॉ. अजय तिवारी व उनकी टीम को सम्मानित किया।
Tags
Trending