जिला जेल से सटे जेल परिसर में लगी भीषण आग

हुकुलगंज स्थित जिला जेल से सटे जेल परिसर में आज अचानक भीषण आग लग गई। क्षेत्रीय लोगों ने धुएँ के उठते गुबार को देखकर तुरंत जेल प्रशासन को सूचना दी। बताया जा रहा है कि जेल की बाउंड्री में नियमित रूप से कूड़े का ढेर लगाया जाता है, और संभवतः कूड़े में आग लगने के कारण यह आग तेजी से पूरे बाउंड्री क्षेत्र में फैल गई।

गौरतलब है कि इसी बाउंड्री क्षेत्र में कैदियों से खेती कार्य भी करवाया जाता है, जिससे आग से फसलों और अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुँचने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post