आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले 7 सट्टेबाज लंका पुलिस के चढ़े हत्थे

लंका पुलिस ने IPL में सट्टेबाजी करने वाले तीन सगे भाइयों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सट्टेबाज अलग-अलग मैच में लाखों रुपए का दांव लगाते थे और बुकी उनके रुपयों से मैच खेलते थे। इस सीरीज में काशी से करोड़ों रुपए के दांव लग चुके हैं।मंगलवार को पुलिस ने उनके कब्जे से 10 मोबाइल और कैलकुलेटर समेत नोटबुक बरामद किए है। थाने लाकर इनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों के पास लाखों रुपए का विवरण मिला है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है।

मंगलवार को एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने बताया कि लंका पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं और नेटवर्क कई जिलों में फैला है। हर मैच में खिलाड़ियों और रनों पर पैसे लगाकर जीत हार की बाजी लगाई जाती है।इसमें खिलाड़ियों को खरीदार उन पर भी दांव लगाया जाता है। सट्टे में जीतते वाले को तय रकम दी जाती है। गैंग हर्षित खान चंदानी के आवास में पीडीआर गोदोलिया के पास चलता था। सट्टा लगाने वाले ओला वेट पर आईडी भेजते हैं और कमीशन पर उन्हें सट्टा खिलवाते हैं।पकड़े गए अभियुक्त तो ने बताया कि वह आईपीएल माचो में सट्टा लगाते हैं तथा हर मैच में खिलाड़ियों और रनों पर पैसे लगाकर जीत हार की बाजी लगाते हैं जो सट्टे में जितना है उसकी जीत के पैसे दे जाते हैं। सट्टा खिलाने का 10% कमीशन हमें मिलता है

Post a Comment

Previous Post Next Post