थाना सिगरा पुलिस द्वारा पीएनबी मेट लाइफ इन्सोरेन्स में ताला काटकर चोरी करने वाले अभियुक्तगणों को कुल पांच लाख बासठ हजार एक सौ रुपये व कार के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सिगरा पुलिस द्वारा थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण राजन मिश्रा, आकाश को पिसौर पुल वरुणा नदी थाना शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वादी द्वारा बताया गया है कि शनिवार लगभग 7.30PM में ब्रान्च का शटर बन्द करके तथा दो ताला लगाकर कार्यालय बंद किया गया था 28.04.2025 को प्रातः 9.05 AM के लगभग खोलने के लिए आया तो पाया कि दोनो ताला गायब है अन्दर जाकर देखा तो पाया कि front Desk Glass टुटा हुआ है तथा Cash Vault जिसमें अनुमानित छ लाख सत्ताइस हजार छः सौ सोलह रुपये) थे। कैश व कैमरा का DVR तथा दोनो लाक गायब थे। ब्रान्च के अन्दर सभी तरफ काँच फैला था Web Cam फेंका था। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण सामूहिक पूछताछ पर बता रहे है कि हम लोग मिलकर शटर का ताला कटर से काटकर तथा कांच का गेट तोड़कर तिजोरी व कैमरे का डीवीआर चुरा ले गये थे तिजोरी में जो पैसा था उसे हम दोनो आपस में बांट लिये थे तथा तिजोरी, कैमरे का डीवीआर व कटर हम लोगो द्वारा वरुणा नदी में फेंक दिया गया था