चेन स्नेचिंग की घटना से नाराज लोगों ने चितईपुर थाने के बाहर दिया धरना

चितईपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 33 करौंदी महामना पुरी कॉलोनी में चेन स्नेचिंग की हुई घटना से लोगों में बेहद आक्रोश है बताया जा रहा है कि बृजबाला देवी पार्षद शंभूषण शर्मा की चाची है जो की सुबह टहलकर आ रही थी और अपने घर के गेट के पास पहुंची जहां पर बाइक सवारों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली।

कार्रवाई न होने से नाराज पार्षदों और क्षेत्रीय लोगों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों ने एसीपी भेलूपुर से उच्च अधिकारियों के उपस्थित होने की मांग की मामला बढ़ता देख मौके पर एडीसीपी पहुंचे और पार्षदों और क्षेत्रीय नागरिकों ने अपनी बात उनके समक्ष रखी। मामले को लेकर एडीसीपी ने बताया कि हम लोगों ने कुछ समय मांगा है और इसके अंदर ही हम अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post