अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह एवं उनके अन्य साथी जो भारत भूमि के लिए बलिदान हुए, को श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद वाराणसी के अधिवक्ताओं का एक समूह वाराणसी रायफल क्लब परिसर से उनके पुण्य तिथि को 'बावनी इमली' जनपद फतेहपुर के लिए प्रस्थान कर उनकी स्मृति में बने स्मारक स्थल पर अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि देने हेतु रवाना हुए तथा शहीद ठाकुर जोधा सिंह के परिवार के सदस्यों से मिल कर उन्हें तुलसी माला, भारत माता का चित्र तथा अंगवस्त्रम भेंट करेंगे।
उक्त अधिवक्ता समूह को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस आयुक्त वाराणसी ने रायफल क्लब से हरी झण्डी दिखा कर प्रस्थान कराया । इस अवसर पर एकत्र अधिवक्ता समूह ने शहीद ठाकुर जोधा सिंह एवं उनके अन्य साथियों की स्मृति में गगनभेदी नारे लगाते हुए जनपद न्यायालय परिसर का चक्रमण कर प्रस्थान किये।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंगलेश दुबे, सतीश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, विनोद पांडे राजेश तिवारी, विवेकानंद उपाध्याय, अश्विनीराय, शैलेशदुबे, विजय यादव, उपस्थित रहे।