नवमी तिथि के अवसर पर बसऔरा पूजन के बाद महिलाएं प्रतिवर्ष माता शीतला का दर्शन पूजन करती है इसी क्रम में शीतला घाट स्थित शीतला मंदिर में माता शीतला का दर्शन पूजन करने भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी देर रात तक घरों में पूजन अर्चन कर तरह तरह के पकवान बना कर माता शीतला को अर्पित किया गया।
हाथों में माला फूल ,पुड़ी,हलवा,गुलगुला ,नारियल लेकर भक्त जय जय कार के बीच पहुंच कर माता को भोग लगा के आशीर्वाद लिए मंदिर के महंत ने बताया कि माता शीतला का इस तिथि में दर्शन पूजन करने से व्यक्ति निरोग रहता है परिवार में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है ।