संकट मोचन साकेत नगर स्थित मां शीतला धाम में वार्षिक श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां को पंचामृत स्नान कराया गया इसके पश्चात नवीन वस्त्र आभूषण धारण करते हुए सुगंधित पुष्पों से मां का दिव्य श्रृंगार हुआ। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित करते हुए मां की आरती की गई। इस दौरान उपस्थित भक्त मां की नयनाभिराम आभा का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए। वही इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में के टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह ' डब्लू ' ने शिरकत की।
उन्होंने मां के चरणों में शीश नवाया और जन कल्याण की कामना की आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि को चुनरी प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वहीं भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की।
भजनों के माध्यम से मां की महिमा का बखान किया गया। वार्षिक श्रृंगार महोत्सव में प्रमुख रूप से पंकज सिंह डब्लू के साथ ही आलोक मिश्रा, सुधीर सिंह हिटलर, तुषार, बलराम, अभिषेक राय छोटू, पूर्व सभासद कमल पटेल, नवीन मिश्र सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।