प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मीकुंड स्थित मां काली का भव्य श्रृंगार भजन व भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें माता रानी की अलौकिक झांकी सजाई गई।
जय-जय कार के बीच भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई इस दौरान गीतकार कन्हैया दुबे के नेतृत्व में देर रात तक भजनों की प्रस्तुति की गई जिसमें नामचीन भजन गायक अमलेश शुक्ला यथार्थ दुबे सहित अन्य कलाकारों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं मां के दरबार में देर रात तक भंडारे का आयोजन किया गया|
मंदिर के पुजारी ने बताया की यह काली मां का दरबार है यहां आने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है,मां के दरबार में हाजिरी लगाने से सभी कष्टों का निवारण होता है। प्रतिवर्ष देश की मंगल कामना के लिए हम लोग यह आयोजन करते हैं, जिससे हमारा देश प्रदेश खुशहाल रहे। इस दौरान देर रात तक भक्त मां के दरबार में एक से एक भजनों की प्रस्तुति पर झूमते रहे।