छोटी पियरी पुलिस चौकी के पीछे शारदा माता मंदिर के समीप नए पार्क का उद्घाटन शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी ने शिला पट का अनावरण और फीता काट करके किया। इस अवसर परभारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। हर हर महादेव के उद्घोष के बीच पार्क का उद्घाटन हुआ, जिसमें हरे भरे पार्क और बच्चों को खेलने के झूले आदि उपलब्ध कराए गए हैं|
विधायक निधि से यह पार्क बनाया गया है जिससे सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए भी लोगों को राहत मिल सके । विधायक नीलकंठ तिवारी ने बताया घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह के पार्क बनाने से लोगों को सेहत के लिए और बच्चों के मनोरंजन के लिए काफी राहत मिलेगी इसी उद्देश्य से विधायक निधि से इस पार्क को बनाया गया है जिससे क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर पार्षद संजय केशरी ,गोपाल गुप्ता,डब्बू सिंह,इंद्रेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।