वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर की छात्रा से शहर के व्यस्ततम इलाकों में छह दिनों तक हैवानियत होती रही। गैंगरेप के इस मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार देर रात छात्रा की मां की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं। सभी हुकुलगंज और आसपास के निवासी हैं।वहीं, मामले के खुलासे के लिए डीसीपी (वरुणा जोन) चंद्रकांत मीणा के निर्देश पर गठित तीन टीमों ने छापेमारी कर 10 को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें छह रविवार रात हिरासत में लिये गए थे।
पांडेयपुर चौकी इंचार्ज श्रीराम उपाध्याय ने बताया कि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता ने बातचीत के दौरान घटना के बारे में बताया. उनका कहना है कि - इसमें प्रमुख तौर पर आयुष, साजिद, दानिश और राजखान की मुख्य भूमिका रही. मेरी बेटी बदहवास हालत में घर पहुंची थी. नशे की हालत में लगातार उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पूरे मामले में हमने तो पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग किया. बेटी खेल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थी. अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा तो लोगों का शासन प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा।