प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉ. नीलकंठ तिवारी पंचगंगा घाट स्थित ऐतिहासिक धरहरा मस्जिद में झाड़ू लगाते और सफाई करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उनके साथ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, है जो “मोदी-योगी जिंदाबाद” के नारे लगाते दिखे।विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का यह सफाई अभियान का वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मस्जिद परिसर में झाड़ू लगाते हुए उनका यह दृश्य एक ओर स्वच्छता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है तो दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।
Tags
Trending