पेट्रोल डीजल के बाद गैस सिलेंडर पर ₹50 की वृद्धि होने पर इसका विरोध भी शुरू हो गया है। इसी के तहत वाराणसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा द्वारा अनोखा प्रोटेस्ट किया गया है। उन्होंने इसका विरोध जताते हुए नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में कूड़े के साथ सिलेंडर भी फेंका। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं कसाई में कोई फर्क नहीं है। जिस तरह कसाई बकरे को हलाल करता है इस तरह भारतीय जनता पार्टी गरीबों को हलाल करती है। रविकांत ने आगे कहा कि जिसके कारण आम जनता विशेषकर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के द्वारा L. P. G. सिलेंडर की कीमतों में इज़ाफा करने के कारण छुब्ध होकर अपनी बाहों में काली पट्टी बांध कर रविकान्त विश्वकर्मा ने सुबह - सुबह नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में कूड़ा फेंकने के साथ - साथ सिलेंडर फ़ेक कर अपना विरोध दर्ज कराया । और अब कम से कम गैस इस्तेमाल करने का वचन भी लिया ।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल महासभा रमाकांत जायसवाल के नेतृत्व में एलपीजी के बड़े दामों का विरोध हुआ लोगो ने विरोध स्वरूप गैस सिलेंडर को गंगाजल में प्रवाहित किया।
लोगों ने कहा कि महंगाई ,बेरोजगारी के इस दौर में जहां इस महीने परिवार के लोग बच्चों के एडमिशन में परेशान है वहीं गैस के दाम में वृद्धि करके मध्यम वर्गीय परिवार के साथ धोखा देने का काम केंद्र सरकार ने किया है।मै OBC मै बनिया मै व्यापारी का नारा इस भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकेगी।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमाकांत जयसवाल ,मनोज यादव , मितलेश साहनी,मनीष यादव आदि लोग उपस्थित थे ।