सपा कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण अखबार का बहिष्कार किया। कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण अखबार की प्रक्रिया जलायी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए दैनिक जागरण अखबार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब दैनिक जागरण पढ़ना बंद करें क्योंकि यह अखबार भाजपा का “प्रचार तंत्र” बन चुका है।अखिलेश यादव ने कहा, “दैनिक जागरण अब पत्रकारिता नहीं कर रहा, बल्कि एक खास पार्टी का प्रचार-पत्र बन गया है। समाजवादी पार्टी की खबरों को या तो दबा दिया जाता है या तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, जिससे जनता तक सही बात नहीं पहुंच पा रही है।
Tags
Trending