भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सुना मन की बात कार्यक्रम का 121वां संस्करण

भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में गीता मंदिर, नई सड़क पर मन की बात का 121 वाँ संस्करण सुना गया।  जिसमें सर्वप्रथम मोदी जी ने हाल ही में घटित पहलगांव की वीभत्स घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना भरे शब्दों में कहा कि ऐसे समय में जबकि कश्मीर में शांति लौट रही थी, पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले से पूरा देश मर्माहत है। पर्यटकों के ऊपर हुआ हमला देशवासियों के लिए दर्दनाक है और ऐसे में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं के दृष्टिगत आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर कठोरतम कार्यवाही करने का समय आ चुका है।

प्रधानमंत्री ने आधुनिक टेक्नोलॉजी, जैसे सैटेलाइट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA)एप के माध्यम से लोगों को जागरुक रहने के लिए भी संदेश दिया, गत दिनों भारत द्वारा अफगानिस्तान में हेपेटाइटिस बी और अन्य वैक्सीन को भेजने पर बताया कि भारत सदैव सहयोग के लिए खड़ा रहता है। उन्होंने इस 5 जून को "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम का एक वर्ष पूरे होने पर लगभग 140 करोड़ पेड़ लगाने की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना किए। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश यादव ने तथा धन्यवाद प्रकाश धीरेंद्र कुमार शर्मा व आदित्य गोयनका ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ गोड, कन्हैया लाल सेठ, अजित जायसवाल, शंकर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post