स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के परम शिष्य नारद महाराज के वाराणसी आगमन पर स्वागत समारोह और भंडारे का आयोजन किया गया रामापुरा स्थित देवकीनंदन हवेली पर शनिवार की शाम नारद महाराज के आगमन पर आकर्षक फूलों की माला पहना करके स्वागत किया गया और 21 डमरू दल के कार्यकर्ताओं ने डमरू वादन किया ।
नारद महाराज ने कहा कि यथार्थ गीता का अनुसरण करना चाहिए देररात्रि तक भक्तगण भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते रहे लोक गायक डॉ अमलेश शुक्ला ने भजन प्रस्तुत किया विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से आकाश चौरसिया गीतकार कन्हैया दुबे पं सुनील शर्मा लक्ष्मीकांत मिश्रा रविकांत विश्वकर्मा मनोज सिंह रामगोपाल वर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे।
Tags
Trending